9 महीने अंतरिक्ष में रहीं सुनीता विलियम्स; जानें अब NASA देगा कितना पैसा? जानकर रह जाएंगे दंग

# ## International

नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जो कि आठ दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे. दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पिछले 9 महीनों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं. टेक्निकल समस्या के चलते दोनों अंतरिक्ष यात्री अभी तक पृथ्वी पर नहीं लौट पाए हैं. उम्मीद है कि दोनों 19 मार्च से पहले स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर पृथ्वी पर लौट आएंगे. इसी बीच अंतरिक्ष में उनके लंबे प्रवास के लिए उन्हें मिलने वाली राशि भी चर्चा का विषय बन गई है.

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए फिक्स ओवरटाइम 
सेवानिवृत्त नासा के अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन ने वाशिंगटनियन को बताया, ‘अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई विशेष ओवरटाइम वेतन नहीं है. चूंकि वे संघीय कर्मचारी हैं इसलिए अंतरिक्ष में उनके समय को पृथ्वी पर किसी भी नियमित कार्य यात्रा की तरह ही माना जाता है. नासा उनके फूड और ISS पर रहने का खर्च देता है. उन्हें मिलने वाला एकमात्र अतिरिक्त मुआवजा आकस्मिक खर्चों के लिए एक छोटा वजीफा है. कथित तौर पर प्रति दिन केवल $4 (347 रुपये) मिलते हैं’.

2010-11 में अपने 159 दिनों के मिशन के दौरान कोलमैन को कुल मिलाकर लगभग $636 (55,000 रुपये से अधिक) अतिरिक्त वेतन मिला. इसी आधार पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में 287 दिन बिताने के बाद अतिरिक्त मुआवजे के रूप में केवल 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) ही मिल सकते हैं. नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्री तकनीकी रूप से फंसे नहीं हैं क्योंकि वे आईएसएस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

सुनीता विलियम्स को कितना वेतन मिलने की संभावना है
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को जीएस-15 वेतन ग्रेड के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, जो सामान्य अनुसूची (जीएस) प्रणाली के तहत संघीय कर्मचारियों के लिए उच्चतम स्तर है. जीएस-15 सरकारी कर्मचारियों को $125,133 – $162,672 (लगभग 1.08 करोड़ रुपये-1.41 करोड़ रुपये) के बीच वार्षिक आधार वेतन मिलता है. आईएसएस पर 9 महीने रुकने के लिए विलियम्स और विल्मोर को $93,850- $122,004 (लगभग 81 लाख रुपये – 1.05 करोड़ रुपये) के बीच आनुपातिक वेतन मिलेगा.

वहीं, आकस्मिक वेतन के रूप में 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) समेत मिशन के लिए उनकी कुल कमाई 94,998 – 123,152 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये- 1.06 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है.