लखनऊ। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शुक्रवार सुबह एनएच-44 पर पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस की तारीफें की जा रही हैं। लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं। वहीं कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी है।
एनकाउंटर वाले स्थान पर भीड़ जमा हो गई है। लोग पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर जश्न मना रहे हैं। बड़ी संख्या में वहां अफसर पहुंच रहे हैं, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े हैं।
आपको बता दें कि 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया था।
