उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के लिए देश की नामचीन रियल एस्टेट कंपनी M3M मददगार साबित हो रही है. बीते साल कंपनी ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के साथ मिलकर एक MOU साइन किया था, जिसके तहत पीटीआर में कई काम होने हैं. हाल ही में कंपनी की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को एक थर्मल ड्रोन व किट्स मुहैया कराया गया है.
यूपी का पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश का तेजी से उभरता इको टूरिज्म डेस्टिनेशन है. बढ़ती बाघों की संख्या के चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन बढ़ती बाघों की संख्या अपने साथ चुनौती भी लेकर आई है, इसमें इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष सबसे प्रमुख है. बीते समय से पीटीआर प्रशासन इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहा था.
थर्मल ड्रोन से गस्त होगी आसान
ऐसे में देश की नामचीन कंपनी M3M ने अपने सीएसआर फंड से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के साथ मिलकर संसाधनों की पूर्ति के लिए MOU साइन किया है. इसके तहत संस्था ने फिर भी टाइगर रिज़र्व के 275 वन कर्मियों को फॉरेस्ट किट्स प्रदान किया है. जिसमें वन कर्मियों के लिए गश्त के दौरान आवश्यक सभी वस्तुएं मौजूद रहेंगी. इसी के साथ संस्था ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व को एक थर्मल ड्रोन भी मुहैया कराया है.