हरियाणा के फरीदाबाद में सगाई समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदार आपस में भिड़ गए. दूल्हे के परिवार के न्योते पर आए एक युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की. इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को सगाई समारोह में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए. खाने की प्लेटें उठाकर एक-दूसरे को मारी गईं. झगड़ा इतना बढ़ा कि सगाई नहीं हो पाई और रात को ही मंदिर खाली करना पड़ा. मारपीट में 3 लोग घायल हो गए. दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि आरोपी उनका कैश और गहने भी लूटकर ले गए हैं.
NIT-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे के पिता उमेद ने बताया कि उनके बेटे अजय की सगाई का कार्यक्रम था. इसके लिए फरीदाबाद NIT-3 में बुकिंग की गई थी. वहां मंगलवार की रात दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे. उनकी तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले संजू को भी बुलाया गया था.
शराब पीने से टोकने पर बिगड़ी बात
रात करीब 10 बजे कॉलोनी का ही रहने वाला संजू अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया. उस वक्त उसने शराब पी रखी थी. मंदिर के अंदर भी वह अपने साथियों के साथ शराब पीने लगा. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने संजू और उसके साथियों को शराब पीने पर टोका. उन्हें कहा कि कार्यक्रम मंदिर में चल रहा है, यहां शराब नहीं पीनी चाहिए. इसी दौरान शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की.