‘वो उसे बचा सकती थी..’, मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने पत्नी निकिता पर लगाए गंभीर आरोप

# ##

उत्तर प्रदेश के आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में अब उनकी बहन का बयान सामने आया है. बहन ने भी मानव की पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जब उसे पता था मानव गले में फांसी लगाकर बैठा है तो वो उसे बचाने के लिए क्यों नहीं आई. बहन ने कहा कि मानव इस बात से डर गया था कि निकिता उसे आसानी से तलाक नहीं देगी और उसे व उसके परिवार को परेशान करेगी. इसलिए उसने ये कदम उठा लिया.

मानव शर्मा की बहन ने कहा कि “पहले तो हमें लगा कि उसने जज्बाती होकर सुसाइड किया है लेकिन जब उसका फ़ोन खुला और हमने वो सारी वीडियो देखी तो हमें बहुत गुस्सा आया, हमें लगा कि उसे बहुत उकसाया गया है कि वो आसानी से तलाक नहीं ले पाएगा. इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. मेरी उसकी पत्नी निकिता से खास बातचीत नहीं थी. मानव से मेरी 24 की रात को 3 बजे बात हुई थी. उस रात उसने मुझे कुछ नहीं बताया. जिस तरह के मानव की पत्नी वीडियो वायरल करके कह रही है कि उसने मुझे फ़ोन किया था बल्कि उसने तो मुझे ही फंसाने की कोशिश की.