पुणे में बस में रेप के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुलिस ने शुक्रवार (28 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी शिरुर तालुका के गुनात गांव से की गई है. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुणे दुष्कर्म मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी की जांच की जाएगी. उसके माध्यम से सही स्टोरी सामने आएगी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ”आज कुछ चीजें पुलिस कमिश्नर ने आपके सामने रखी है. अभी सारी प्रक्रिया चल रही है ऐसे में सभी चीजें सामने रखना ठीक नहीं है. इसमें फॉरेंसिक टीम ने जो तफ्तीश की है, वो भी हमारे सामने आई हुई हैं. निश्चित रूप से इसकी सारी जानकारी सभी को मिलेगी और इस प्रकार से बस डिपो में ऐसी घटनाएं न हो, इस दृष्टि से भी आगे कार्रवाई की जाएगी.”