आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 18वां वार्षिक खेल उत्सव “आर्यवीर-2024-25” का आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ आरम्भ हुआ। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्रों से एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केवल एक स्वस्थ जीवन शैली ही किसी व्यक्ति को समाज के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकती है। छात्रों को एक अनुशासित और स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए।
आर्यकुल कॉलेज में आर्यवीर -2024-25 का आयोजन 21 फ़रवरी से किया गया है। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों खेल शामिल हैं। इसमें क्रिकेट, मिश्रित क्रिकेट (लड़के और लड़कियां), फुटबॉल, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन, शॉटपुट, दौड़, लंबी कूद, ट्रिपल लेग रेस, भाला फेंक, डिस्क थ्रो जैसे कई अन्य खेल शामिल हैं। आर्यवीर 2024-25 में कॉलेज के चारों हाउस नालंदा, वल्लभी, तक्षशिला और उज्जैन के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार भाग लिया है।
कॉलेज में कुशल कार्यप्रणाली के लिए निम्नलिखित समितियों का गठन किया गया है जैसे— समन्वयन, डेटा अपडेशन, ग्राउंड सपोर्टिंग, स्कोर रिकॉर्ड, जज, कमेंट्री और मीडिया। प्रतिभागियों का चयन उनके संबंधित खेल की स्क्रीनिंग में उनके प्रदर्शन के आधार किया गया।
खेल के पहले दिन की शुरुआत क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल मैच के साथ हुई, जोकि वल्लभी और तक्षशिला के बीच हुआ, जिसमें तक्षशिला ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच उज्जैन और नालंदा के बीच हुआ, जिसमें नालंदा विजयी हुआ। इसी के साथ तक्षशिला और नालंदा ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी प्रतियोगिता वॉलीबॉल की हुई जिसका पहला मैच तक्षशिला और वल्लभी के बीच हुआ, जिसमें तक्षशिला विजयी हुआ एवं दूसरा मैच उज्जैन और
नालंदा के बीच हुब, जिसमें उज्जैन विजयी हुआ। दोनों ही टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। इसके कुछ देर बाद ही टू डॉग्स वन बोन नामक प्रतियोगिता हुई जोकि दो श्रेणियों में थी, एक लड़कियों की, दूसरी लड़कों की। लड़कियों की श्रेणी का पहला मैच नालंदा और उज्जैन की बीच हुआ, जिसमें नालंदा विजयी हुआ। दूसरे मैच में तक्षशिला और वल्लभी की भिड़ंत हुई, जिसमें तक्षशिला विजयी घोषित हुआ. वहीं दूसरी ओर लड़कों की श्रेणी का पहला मैच तक्षशिला और उज्जैन के बीच हुआ, जिसमें उज्जैन की जीत हुई। दूसरा मैच नालंदा और वल्लभी के बीच हुआ, जिसमें वल्लभी विजयी घोषित हुआ।
इस दौरान कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, शिक्षा और पत्रकारिता की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।