उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को संभल के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के स्थापना दिवस पर इसके भू-उत्खनन कार्य का बेल्चा से खोदाई कर शुभारंभ किया. उन्होंने गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक सेवा के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने धाम निर्माण के लिए 5 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपये के दान की घोषणा भी की.
इसके बाद राज्यपाल ने पीएम श्री इटायला माफी विद्यालय का निरीक्षण भी किया. कल्कि धाम में राज्यपाल आनंदीबेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्री कल्कि धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण का पवित्र केंद्र होगा. उन्होंने इस धाम को वैदिक और आधुनिक शिक्षा के समन्वय से एक भव्य विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि यह धाम समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करेगा और सनातन संस्कृति का उत्थान करेगा. राज्यपाल ने गुरुकुल परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 18 वर्षों के कठिन संघर्ष ने इस स्थान को आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा का केंद्र बना दिया है.
ये दिग्गज रहे मौजूद
राज्यपाल ने दान की घोषणा के साथ ही लोगों से भी पुनीत कार्य में योगदान देने की अपील की और कहा कि दान केवल धन का ही नहीं, बल्कि ज्ञान और सेवा का भी होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें गर्व से याद करें. समारोह में श्री कल्किधाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत, विश्व जागृति मंच के संस्थापक सुधांशु जी महाराज, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, कवि एवं लेखक मनोज मुंतशिर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.