यू-ट्यूबर समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में घिरा हुआ है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे. उन्होंने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील बयान दिया था. इसी के बाद से काफी विवाद हो रहा है. साथ ही रणवीर इलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. वहीं अब इस मामले समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है.
जानकारी के अनुसार, समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है. हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा. उन्हें कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.यू-ट्यूबर समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कई लोगों के साथ रणवीर इलाहाबादिया भी जज पैनल में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा था. इसके बाद ये मामला विवादों में आ गया और रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा समते कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.