सुशांत सिंह राजपूत की तरह घर पर मृत मिलीं साउथ कोरियाई एक्ट्रेस Kim-Sae Ron, सदमे में फैंस

# ## Fashion/ Entertainment

14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. एक्टर की अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. वहीं अब सुशांत की तरह ही ब्लडहाउंड्स और द मैन फ्रॉम नोव्हेयर से पॉपुलैरिटी पाने वाली साउथ कोरियाई एक्ट्रेस किम से-रॉन रविवार को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर पर मृत पाई गईं. वह 24 साल की थी.फिलहाल एक्ट्रेस की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं किम से-रॉन के अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

पुलिस कर रही कोरियाई एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत की जांच
वहीं पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक किम-से रॉन का एक दोस्त एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश कर रहा लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस अधिकारियों को इंफॉर्म किया. जिसके बाद किम से-रॉन की मौत का खुलासा हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कोरियाई मीडिया से कहा, “हमें अभी तक किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.”