दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दिनेश मोहनिया पर केस दर्ज हो गया है. एक महिला ने विधायक पर प्रचार के दौरान फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर संगम विहार पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में फिलहाल विधायक की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार (5 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है, लेकिन इससे पहले संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
AAP ने चौथी बार भी जताया भरोसा
साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभाओं में से एक संगम विहार सीट है. यहां से दिनेश मोहनिया तीन बार के विधायक हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने मोहनिया को चौथी बार भी टिकट दिया है. उनके सामने बीजेपी ने चंदन कुमार तो कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.
दिनेश मोहनिया ने की मतदान की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए विधायक दिनेश मोहनिया ने जनता से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा, “आज लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव है. आज वोटिंग का दिन है. आप सबसे निवेदन है कि भारी से भारी संख्या में घरों से निकलें और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें. यह मौका पांच साल बाद मिलता है. वोट के माध्यम से आप अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं और आने वाले पांच साल अपने क्षेत्र में होने वाले काम को कंट्रोल करते हैं. मेरा मानना है कि मतदान एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे जितना जल्दी हो सके करना चाहिए. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.”
दिनेश मोहनिया ने भरोसा जताया है कि संगम विहार इस बार वोटिंग परसेंट का नया इतिहास बनाएगा. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम सब मिल कर मतदान के इस उत्सव को मनाएंगे.”