- बीबीएयू में पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रबंध विकास कार्यक्रम सम्पन्न
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 28 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक “पर्यटन एवंयात्रा प्रबंधन” विषयक पांच दिवसीय प्रबंध विकास कार्यक्रम एमडीपी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तरुणा, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रबंध अध्ययन विभाग, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊने कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि एमडीपी में हर दिन चार सत्र हुए, जिनमें होटल प्रबंन्ध संस्थान लखनऊ के डॉ. गौरव विशाल, पर्यटन अध्यन संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव एवं डॉ. सुयश यादव बीबीएयू लखनऊ की डॉ. प्रीति चौधरी एवं सलिल सेठ जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन के विविध आयामों की गहन चर्चा किये। एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे एमएसएमई विकास कार्यालय के प्रयासों के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन विभाग ने सब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।