प्रदर्शन कर रहे पार्षदों से वार्ता करने पहुंची महापौर व नगर आयुक्त

Lucknow
  • वार्ता का नहीं निकला कोई हल, सोमवार को दोबारा बुलाया गया वार्ता के लिए

लखनऊ। नगर में साफ सफाई व्यवस्था व स्वच्छता को बरकरार रखने व बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल  के निर्देश में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं। उसी के तहत नगर में जोन 2, 5 व 8 के अलावा अन्य सभी जोनों में साफ सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी रैमकी कंपनी को सौंपी गई है। जिसके विरोध में माननीय पार्षदों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

  • कई बार वार्ता के लिए गईं महापौर

लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर आज पार्षदगणों द्वारा लखनऊ स्वच्छता अभियान को साफ सफाई का कार्य सौंपे जाने के विरोध में एवं सदन में प्रस्ताव पारित कर एक प्रक्रिया के तहत कार्य सौंपे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस पर महापौर व नगर आयुक्त खुद वार्ता के लिए पार्षदों के पास कईं बार गए मगर वार्ता का कोई हल नहीं निकला।

  • सोमवार को दोबारा वार्ता के लिए बुलाया

कुछ पार्षदगण मीटिंग के लिए राजकुमार हाल में जाने को तैयार हो गए। जिसके बाद कुछ पार्षदगण वहां पहुंच भी गए। लेकिन कुछ पार्षद पति जैसे कि राम अवतार कन्नौजिया, संतोष राय ने बोला कि जो वार्ता होगी तो धरनास्थल पर होगी। राजकुमार हाल में कोई वार्ता नहीं होगी। इससे माहौल और खराब हो गया और वार्ता विफल हो गई। अब पार्षदगण से सोमवार को वार्ता का अनुरोध किया गया है।

” हम लखनऊ को स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कोई रुकावट नहीं आने देंगे। पार्षदगणों से हम वार्ता कर हल निकालेंगे। लखनऊ की जनता को हम किसी भी तरह असुविधा नहीं होने देंगे। हमारा नारा है स्वच्छ लखनऊ, स्वस्थ्य लखनऊ”-श्रीमती सुषमा खर्कवाल, महापौर, लखनऊ