गेंदबाज़ों की बदौलत जीता इंग्लैंड, भारतीय बल्लेबाज़ों ने फिर किया निराश

# ## Game

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। बुधवार को राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी। अब दोनों टीमें शुक्रवार को पुणे में एक बार फिर आमने-सामने होंगी जिसमें टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बल्लेबाजी क्रम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा, उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना पाए, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 24 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने एक चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14, तिलक वर्मा ने 18, वाशिंगटन सुंदर ने छह, अक्षर पटेल ने 15, ध्रुव जुरेल ने दो, मोहम्मद शमी ने सात, रवि बिश्नोई ने चार* और वरुण चक्रवर्ती ने एक* रन बनाया। इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवरटन ने तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मार्क वुड और आदिल रशीद को एक-एक सफलता मिली।

वरुण चक्रवर्ती ने बरपाया कहर
इस मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट महज पांच रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा बेन डकेत और जोस बटलर ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान को सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। वह एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 24 रन बनाकर लौटे। भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक ने आठ, लियाम लिविंगस्टोन ने 43, जैमी स्मिथ ने छह, जैमी ओवरटन ने शून्य, ब्रायडन कार्स ने तीन, जोफ्रा ऑर्चर ने शून्य रन बनाए। वहीं, आदिल रशीद और मार्क वुड 10-10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। इसके अलावा रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।