: दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियों का जाम कई नई बात नहीं है. दिल्ली में लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है. कभी कोई वीवीआईपी आयोजन तो कभी किसी पार्टी की रैली या फिर विदेशी मेहमान का आगमन हो, दिल्ली की सड़कों पर इनकी वजह से जाम लगी ही रहती है. चुनाव हो तो कहिए ही मत. अब गणतंत्र दिवस की ही बात ले लें, दिल्ली की कई सड़कों को सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बंद कर दिया था, कई रूट्स को डाइवर्ट कर दिया गया है. इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस ने रविवार के गणतंत्र दिवस के बाद सोमवार और मंगलवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. अब सवाल उठता है कि गणतंत्र दिवस तो बीत गया और सोमवार सारी ऑफिस खुलती हैं चाहे कॉरपोरेट हो या सरकारी. सड़कों पर गाड़ियों की भरमार रहती है. इस मौके पर कई सड़कों के बंद अलर्ट जारी किया है, लोगों को दिक्कत की सामना ना करना पड़े दिल्ली पुलिस ने न केवल ट्रैफिक रूट की एडवाइजरी जारी की है, बल्कि लोगों को गूगल मैप का सहारा भी लेने की सलाह दी है.
गणतंत्र दिवस के दिवस के बाद दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होती है. इसके लिए सेना के जवान रिहर्सल करते हैं. जवानों के रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक मैनेजमेंट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बुधवार 29 जनवरी को होगा. जिसमें भारतीय सेना के जवान स्वदेशी धुन पर गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन करेंगे. अब चलिए जान लेते हैं किन-किन सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा या फिर किन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
बीटिंग रिट्रीट के लिए ट्रैफिक प्रतिबंध
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सोमवार और मंगलवार को बीटिंग द रिट्रीट समारोह के रिहर्सल के लिए कई सड़कों के लिए प्रतिबंधों और डायवर्जन के साथ एक एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि बीटिंग रिट्रीट जो कि गणतंत्र दिवस का समापन समारोह के रूप में जाना जाता है. यह बुधवार को कर्तव्य पथ पर विजय चौक पर होगा. जाम और भीड़भाड़ को रोकने के लिए दोनों दिनों में दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा.