विदेश में नौकरी का ख्‍वाब बना गुनाह, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा कांड, इज्‍जत-पैसा सब हो गया ‘नीलाम

# ## National

उत्‍तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले दो युवकों की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्‍होंने विदेश जाकर नौकरी जाने का सपना अपने जहन में पाल लिया. विदेश जाने का यही सपना इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गुनाह बन गया. इनके साथ एयरपोर्ट पर ऐसा कांड हुआ कि इज्‍जत-रुपया सब ‘नीलाम’ हो गया. इतना ही नहीं, सबकुछ गंवाने के बाद इन दोनों युवकों को न केवल जेल जाना पड़ा, बल्कि हमेशा के लिए विदेश जाने पर प्रतिबंध भी लग गया.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, बागपत के छपरौली गांव में रहने वाले सौरभ कुमार और सुमित कुमार को दुबई एयरपोर्ट से डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था. आईजीआई एयरपोर्ट पर डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी दौरान पाया गया कि दोनों पैसेंजर के पासपोर्ट पर लगे पोलैंड के वीजा फर्जी हैं. इसी वजह दोनों पैंसेजर को दुबई एयरपोर्ट से डिपोर्ट किया गया था. इसके बाद, दोनों को आगे की जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया

दोनों पैसेंजर ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, दोनों आरोपी पैसेंजर ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्‍तों की तरह वे दोनों भी विदेशी जाकर अपनी जिंदगी बदलना चाहते थे. इसी सिलसिले में दोनों की मुलाकात परम नामक एक ट्रैवल एजेंट से हुई. परम ने दोनों को दुबई के रास्‍ते पोलैंड भेजने का न केवल भरोसा दिया, बल्कि वहां नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिलाया. इस काम के एवज में उसने  दोनों पैसेंजर से  दस-दस लाख रुपए की मांग की.