बिहार में पछुआ हवा से रात में बढ़ेगी ठंड, 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, बारिश की भी संभावना

# ## Environment

बिहार में ठंड के साथ-साथ कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज (27 जनवरी) को प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 30 जिलों में सामान्य मौसम रहने वाला है. इसके साथ ही प्रदेश में 7 से 5.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने वाली है, जिससे रात के समय ठंड अधिक महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

आज सोमवार को सुबह के समय उत्तरी बिहार में तराई से सटे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने वाला है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
किशंनगज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और सीतामढ़ी में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 5.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ रोहतास जिला सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा जमुई में 6.9, मोतिहारी में 9.00, छपरा में 9.4, बांका में 9.8, भागलपुर में 11.8, दरभंगा में 11.8, पूर्णिया में 12.00, सारण 15.00 और पटना में 16.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

समस्तीपुर का AQI 300 के पार
बिहार में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कई जिलों में हवा भी दूषित हो गई है. समस्तीपुर में रविवार को सबसे खराब हवा रही. यहां AQI लेवल 319 दर्ज किया गया. इसके अलावा पूर्णिया में 289, किशनगंज में 282, हाजीपुर 279, सहरसा 262, पटना 262, मुजफ्फरपुर 242, अररिया 218, बेगूसराय में 210 और भागलपुर में 204  AQI दर्ज किया गया.

बता दें कि पिछले दिनों बढ़ती ठंड की वजह से पटना समेत कई जिलों में आठवीं तक के स्कूल बंद किए गए थे. आज सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल जाएंगे. स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा. ये आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.