दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. सुशांत मिश्रा पर कथित हमले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. कांग्रेस ने प्रशासन पर रिठाला प्रत्याशी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने घटना की निंदा की है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस से सुशांत मिश्रा की पदयात्रा को मंजूरी मिल गई थी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से रिठाला प्रत्याशी की पदयात्रा को रोकने का प्रयास सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करता है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप और बीजेपी के इशारे पर की गई असंवैधानिक कार्यवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है.
कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला
देवेंद्र यादव ने कहा, “लोगों के बीच कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ रही है. बीजेपी और आप कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. आप और बीजेपी नेता लोगों के बीच जाने से डर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि बीजेपी और आप नेताओं के पास सवालों का जवाब नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 11 वर्षों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी नाकाम रही है. उन्होंने आप पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.