ट्रेन में करोड़ों का माल भूल गए लोग, अब खोज-खोज कर सामान पहुंचा रहा RPF, आप भूले हों तो यहां करें संपर्क

# ## National

ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्री अपना सामान भूल जाते हैं. इसमें कई बार ऐसा सामान भी होता है तो जो कीमती होता है. यात्रियों को लगता है कि चलती ट्रेन में या स्‍टेशन में छूटा सामान वापस मिलने वाला नहीं है. इसलिए तमाम लोग कहीं पर संपर्क भी नहीं करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन या स्‍टेशन में खोया सामान भी वापस मिल सकता है. स्‍वयं आरपीएफ यात्रियों का खोया उन्‍हें ढूंढ़ ढूंढ़कर सामान लौटा रहा है. पिछले वर्ष आरपीएफ ने 6.6 करोड़ का सामान वापस किया है.

ट्रेनों में सामान छूटने का एक बड़ा कारण जल्‍दबाजी होती है. कई बार यात्री ट्रेन चढ़ने या उतरने में हड़बड़ी करते हैं या फिर कई बार स्‍टेशन छोड़ने समय जल्‍दबाजी में सामान स्‍टेशन से सारा सामान ले जाना भूल जाते हैं और कुछ सामान वहीं छूट जाता है. ट्रेन पर बैठने या उतरने के बाद जब वो लगेज चेक करते हैं तो पता चलता है कि फलां सामान छूट या है. इस तरह का सामान बरामद करने के लिए आरपीएफ ऑपरेशन ‘अमानत’ चलाता है.