संजय रॉय पर जेल में नई आफत, नर्क से बदतर होगी ज‍िंदगी, मह‍िला डॉक्‍टर के माता-पिता को मिलेगा सुकून

# ## National

कोलकाता डॉक्‍टर रेप मर्डर केस में उम्रकैद की सजा पाए संजय रॉय पर नई आफत आ गई है. सियालदाह कोर्ट ने उसे प्रेसीडेंसी जेल भेज द‍िया है. अब वह पूरी ज‍िंदगी इसी जेल की सलाखों के पीछे रहेगा. लेकिन उसकी जिंदगी नर्क से भी बदतर होगी. क्‍योंकि जेल प्रशासन के सूत्रों का कहना है क‍ि उसे ऐसे-ऐसे काम द‍िए जाएंगे, ज‍िसकी उसने कभी कल्‍पना भी न की होगी. यह सब देखकर डॉक्‍टर बिट‍िया के माता-पिता को सकून जरूर मिलेगा.

आरजीकर मेड‍िकल कॉलेज में घटना से पहले संजय रॉय शान की ज‍िंदगी ज‍िया करता था. इंस्‍पेक्‍टर, सीओ उसके दोस्‍त हुआ करते थे. इन्‍हीं के दम पर वह मेड‍िकल कॉलेज में वसूली का रैकेट भी चलाता था. लेकिन अब उसकी ज‍िंदगी काफी मुश्क‍िलों भरी होगी. प्रेसीडेंसी जेल के सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय को कॉमन बाथरूम की सफाई की जिम्‍मेदारी सौंपने की तैयारी है. जेल में कई कॉमन बाथरूम हैं, जहां कैदी जाकर नहाते धोते हैं. अब इसकी सफाई की जिम्‍मेदारी संजय रॉय के पास होगी. उसे रोज सुबह-शाम इसकी सफाई करनी होगी. कैद‍ियों की बातें भी सुननी होंगी.