चीन एजुकेशन के क्षेत्र में नंबर 1 बनने की होड़ में लगा हुआ है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन ने वर्ष 2024-2035 के लिए शिक्षा को मजबूत करने की दूरगामी योजना पेश की है. यह योजना “एक मजबूत शिक्षा राष्ट्र” के निर्माण का लक्ष्य रखती है.
इस योजना के तहत मुफ्त शिक्षा का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे अधिक लोगों को लाभ मिल सके. स्कूली आयु वर्ग की आबादी के बदलावों पर निगरानी के लिए नई प्रणाली स्थापित की जाएगी. साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों और किंडरगार्टन के लेआउट को बेहतर बनाया जाएगा.
शिक्षा को मजबूत करने की इस योजना में “उच्च-गुणवत्ता” वाले ग्रेजुएटों की संख्या बढ़ाने, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा का विस्तार करने और डॉक्टरेट छात्रों का अनुपात बढ़ाने की बात कही गई है.