देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर रोजाना तकरीबन 1300 फ्लाइट्स टेक ऑफ करने के साथ ही लैंड करती हैं. इनमें डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी होती हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर CISF के जवानों के कंधों पर होती है. इसके अलावा कई सिक्योरिटीज एजेंसियों की टीमें एयरपोर्ट पर तैनात रहती हैं, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर पैनी नजर भी रखी जाती है. इसका परिणाम एयरपोर्ट पर देखने को मिलता है. IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम की सजगता और सतर्कता की वजह से एक बार फिर से तस्करी के प्रयास को नाकाम किया गया.
कस्टम विभाग की टीम ने व्हीलचेयर पर सवार एक महिला के लगेज से 257 ग्राम सोना बरामद किया. आरोपी महिला की ओर से विदेश से सोना लाने के पक्ष में किसी तरह का वैलिड डॉक्यूमेंट पेश नहीं किया गया. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सोने को जब्त कर लिया. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने IGI एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के सामान में रखे स्क्रूड्राइवर के अंदर छिपाया गया 257 ग्राम सोना जब्त किया है. बयान में कहा गया कि प्रोफाइलिंग के आधार पर जेद्दा से यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के एक 20 साल पुरुष यात्री की निगरानी के लिए पहचान की गई थी.

 
 
	 
						 
						