राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, संतों का लेंगे आशीर्वाद, जानिए किस दिन पहुंचेंगे

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी भी महाकुंभ में संगम की त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगी। कांग्रेस की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, उनके प्रयागराज दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस के दोनों नेता महाकुंभ पहुंच सकते हैं. यानी फ़रवरी के पहले हफ्ते में राहुल और प्रियंका महाकुंभ पहुंचकर न केवल आस्था की डुबकी लगाएंगे बल्कि साधु-संतों का आशीर्वाद भी लेंगे.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की तरफ से महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं उन्होंने महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आंकड़ों को ही फर्जी बता दिया. ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ पहुंचकर यह संदेश देने कि कोशिश करेंगी कि आस्था या धर्म से जुड़े मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं.

अखिलेश पर होगा दबाव
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अभी महाकुंभ जाने का प्लान नहीं बनाया है. हरिद्वार में अपने दिवंगत चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने पहुंचे अखिलेश यादव से जब उनके महाकुंभ जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक गंगा एक ही है. मैंने हरिद्वीर में गंगा स्नान किया है. जब मां गंगा बुलाएंगी तो जाएंगे. अब ऐसे में जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ जाने की तयारी है तो देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव का प्लान क्या होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अखिलेश यादव को महाकुंभ में स्नान कर अपने किये गए पापों को धोने की अपील कर चुके हैं.