दिल्ली में बारिश का अलर्ट, ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत, यूपी से बिहार तक स्कूल बंद

# ## Environment

(www.arya-tv.com) उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ठंड का डबल अटैक पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी का असर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

उत्तर भारत में भारी बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद से ठंड कम हो जाती थी. लेकिन इस साल अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. बढ़ती ठंड को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन एक्सटेंड कर दी गई है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि स्कूल जाने से पहले एक बार छुट्टियों का नोटिस जरूर चेक कर लें (Winter Vacation Extended).

Delhi Schools Closed: दिल्ली में फिर लगा ग्रैप 4
देश की राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है. दिल्ली की एयर क्वॉलिटी में भारी गिरावट के चलते ग्रेडेड रिस्पाॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. ग्रैप 4 लागू होने पर स्कूलों को बंद या हाइब्रिड मोड में लगाने का आदेश दिया जाता है (Delhi School Holidays). इसी वजह से दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सभी स्कूलों को कक्षा 9 और कक्षा 11 तक के स्टूडेंट्स के लिए हाइब्रिड मोड में क्लासेस आयोजित करने का निर्देश दिया है.