दिल्ली की वोटर लिस्ट में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही पते पर 38 वोट

# ## National

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच वोटर लिस्ट में एक बड़े फर्जीवाड़े की तस्वीर सामने आई है. त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के न्यू अशोक नगर मंडल में 4 मंजिला मकान पर बने 38 फर्जी वोट का खुलासा हुआ है. आश्चर्यजनक बात ये निकलकर सामने आयी कि इन फर्जी वोटरों को किसी ने नहीं देखा है.

न्यू अशोक नगर में एक 4 मंजिला मकान है, जिसका पता बी-174 है. इस मकान में करीब 35 कमरे हैं. यहाँ लोग किराए पर रहते हैं और फैक्ट्री में काम करते हैं. इस मकान के पते पर 38 ऐसे लोगों के वोट बने हैं, जो यहां रहते भी नहीं हैं. मकान में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि “ये लोग यहां नहीं रहते हैं. हमने इन लोगों को कभी नहीं देखा. एक अन्य किराएदार ने कहा, “मैं यहां तीन महीने से रह रहा हूं, लेकिन इन लोगों को कभी नहीं देखा. ये लोग यहां नहीं रहते हैं. इससे पहले भी मैं इस मकान में रह चुका हूं लेकिन इन लोगों को कभी नहीं देखा.”

मतदाता सूची को लेकर खींचतान
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की चुनावी खींचतान के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मतदाता सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर खुलेआम पैसे बांटने और मतदाता सूची से पूर्वांचली और दलित मतदाताओं के नाम कटवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

केजरीवाल को बीजेपी की नसीहत
इस बाबत बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल का बीजेपी पर मनगढ़ंत और झूठा आरोप और कुछ नहीं बल्कि मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने की एक कोशिश है.