सावरकर के नाम पर दिल्ली में कॉलेज, पीएम मोदी रखेंगे नींव

# ## Education

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नए कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं. साथ ही पीएम मोदी दिल्ली में दो और नए विश्वविद्यालय परिसर की भी आधारशिला रख सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते है.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 2021 में कॉलेज निर्माण को स्वीकृति दी थी, जिसका निर्माण नजफगढ़ में किया जाएगा. अनुमान के तौर पर कॉलेज को 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री को आधारशिला रखने के लिए निमंत्रण दिया गया है, हालांकि पीएमओ ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है.

दो नए विश्वविद्यालय परिसर का भी आधारशिला रखेंगे पीएम
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी दिल्ली में दो विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रख सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय का पहले ही नॉर्थ और साउथ कैंपस है. प्रस्तावित विश्वविद्यालय पूर्वी और पश्चिम दिल्ली में बनाए जाएंगे.

सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर 373 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा, जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर में 107 करोड़ की लागत लग सकती है।