अभिषेक राय
(www.arya-tv.com) नए साल के जश्न में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने यातायात के दृष्टिकोण से कड़े इंतज़ाम किये थे, लेकिन मगर केंद्रीय सूचना सेंटर (एनआईसी) सिस्टम ठप होने से ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां धरी रह गईं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात 12 बजे से शराब पीकर वाहन चलाने वालों का चालान काटना शुरू किया, जिसमें 558 लोगों के चालान कटे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी हुई थी।
लेकिन, शाम 6.30 बजते ही एनआईसी सिस्टम में आयी गड़बड़ी से पुलिस कोई भी चालान न कर सकी। जिसका फायदा शराब पीने वालों ने खूब उठाया और बे रोक टोक सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाते रहे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास कुल 1500 चालान मशीन हैं। जश्र के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए सभी मशीनों को उतार दिया गया था। शाम करीब 6.30 बजे एनआईसी सिस्टम फेल हो गया। चालान काटने वाली मशीनें एनआईआर सर्वर से डेटा जुटाती हैं, फिर उसी आधार पर चालान किए जाते हैं। सर्वर बंद होने से चालान मशीनों ने रात 12 बजे तक काम नहीं किया।
ऑपरेशन बुलेट राजा के तहत 35 पर केस दर्ज
जामिया नगर थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच ऑपरेशन बुलेट राजा चलाया गया, जिसके अंतर्गत बुलेट में संशोधित साइलेंसर का इस्तेमाल करने और स्टंट करने पर 35 बुलेट सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन बुलेट राजा के तहत, जामिया नगर में संशोधित साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले और स्टंट करने के लिए 35 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, डीपी अधिनियम की धारा 65 के तहत 673 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि धारा 66 के तहत 131 वाहन जब्त किए गए।