21वीं सदी के बेहतरीन अभिनेताओं में केवल एक भारतीय, अमिताभ-शाहरुख़ को पछाड़ा

# ## Fashion/ Entertainment

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दमदार एवं शानदार अभिनय की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई। सभी एक्टर्स इस श्रेणी में शामिल नहीं हो पाते, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी होते हैं, जो चाहे हिट फिल्म में हों या फ्लॉप फिल्म में, उनकी एक्टिंग को हमेशा याद किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी द इंडिपेंटेंट ने दुनिया के शानदार एक्टर्स की लिस्ट निकाली है, जिसमें दुनियाभर के 60 शानदार एक्टर्स शामिल है और इसमें सिर्फ एक ही भारतीय कलाकार को जगह मिली है.

इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान का नाम शामिल है. इस लिस्ट में केवल उन्हीं फिल्मों को ही शामिल किया गया है जो वर्ष 2000 से पहले रिलीज हुई थीं. हालांकि इरफान खान के करियर का सबसे शानदार काम उनके अंतिम दिनों में ही देखने को मिला. इरफ़ान ने छोटे पर्दे पर चंद्रकांता नामक धारावाहिक से अपने अभिनय की छटा बिखेरनी शुरू की. लेकिन सही मायने में इरफ़ान को साल 2003 में आयी तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म ‘हासिल’ से पहचान मिली। इसी साल उनकी एक और फिल्म मकबूल भी रिलीज़ हुई, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

इसके बाद इरफान ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मो के माध्यम से अपनी कला एवं प्रतिभा का जादू केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भी बिखेरा. उन्होंने हासिल, लाइफ इन अ मैट्रो, द लन्चबॉक्स, स्लमडॉग मिलेनियर, हैदर, लाइफ ऑफ पाई, तलवार और करीब करीब सिंगल जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. इरफ़ान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की बारीकियां सीखीं। इरफ़ान अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिसकी कमी आज भी सिनेप्रेमियों को खलती है.