बांग्लादेश को हराकर भारतीय महिला टीम ने जीता U-19 एशिया कप का ख़िताब

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत की जीत में गंगाडी त्रीसा ने बल्ले से अपनी चमक बिखेरी, जबकि गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाए। भारत की ओर से त्रीसा के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। त्रीसा ने 47 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। मिथिला विनोद ने अंत में कुछ तेज पारी खेली और 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इसमिन ने चार विकेट झटके जबकि गेंदबाज निशिता अखतर निशी ने दो विकेट लिए और भारत को कोई बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 41 रनों से जीता। भारत के लिए सोनम और पारुनिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट चटकाये। आयुषी शुक्ला जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद त्रीसा ने कप्तान निकी प्रसाद (12) के साथ 41 रनों की साझेदारी कर पारी संभाली। इनके आउट होने के बाद मिथिला विनोद ने 17 रन की तेज पारी खेली और टीम को 110 रन के पार पहुंचाया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। जोशिता वीजे और सोनम यादव ने पावरप्ले में दो विकेट झटके। फहमीदा छोया (18) और जुआइरिया फिरदौस (22) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की सटीक गेंदबाजी के आगे वे भी कुछ खास नहीं कर पाईं।