अश्विन के बाद कुछ और दिग्गजों की भी हो सकती है विदाई, 2025 में मिल सकते हैं कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी।

# ## Game

(www.arya-tv.com) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 287 मैचों और 765 विकेट लेने के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह घरेलू टूर्नामेंट्स और आईपीएल खेलते रहेंगे। अश्विन ने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए, जिससे क्रिकेट प्रेमी उनका करियर दिग्गज अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में याद करेंगे।

अगले साल नए बदलाव के दौर से गुजरेगी टीम
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम में अगले साल कुछ बड़े और नए बदलाव हो सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया से कई और सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे से पहले हो सकते हैं ऐसे बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह फैसला कितना योजनाबद्ध है,यह बताना मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम में जल्द ही बदलाव होने की पूरी उम्मीद है। संभवत: 2025 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने से पहले ऐसा हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के दौरे ने कई भारतीय क्रिकेटरों के करियर को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है।

2025 हो सकता है संन्यास का वर्ष
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 भारतीय क्रिकेट में संन्यास का वर्ष हो सकता है। ठीक उसी तरह जैसे 2008 में सौरव गांगुली और अनिल कुंबले ने इसी सीरीज के बाद संन्यास लिया था। अश्विन के सन्यास की ये घोषणा ठीक 2008 की तरह संन्यास की एक शुरुआत मानी जा सकती है। इसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक संकेत एवं बदलाव के मंच की तरह देखा जा रहा है।

ये सीनियर खिलाड़ी हो सकते रिटायर
रोहित, कोहली और जडेजा जून में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रोहित और कोहली ने वर्तमान टेस्ट में काफी संघर्ष किया है। हालांकि, कोहली ने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद उन्होंने पिछले महीने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी। पर इन दो पारियों के अलावा वह कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।