(www.arya-tv.com)संभल. बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची है कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई. साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि संभल सांसद जिया उर्रहमान बर्क के घर दो मीटर लगे थे. एक सांसद के नाम और दूसरा उनके मरहूम दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बैरक के नाम से थे. एक मीटर में पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली का खर्च नहीं हुआ, जबकि दूसरे में 6 महीने बिजली का बिल जीरो आया. जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया गया. टीम यही जांच करने पहुंची है कि नए मीटर में कितने यूनिट बिजली की खपत रिकॉर्ड की गई है.संभल सांसद पर पहले ही दर्ज है दो मुकदमा
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने कहा था कि बिजली विभाग के जांच में बिजली चोरी की बात सामने आ रही है. जांच के बाद अगर आरोप सही पाये गए तो चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि संभल सांसद के खिलाफ हिंसा के मामले में भी दो एफआईआर दर्ज की गई है. अगर बिजली चोरी के आरोपों की पुष्टि हुई तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.