(www.arya-tv.com) देश और दुनिया भर के लोगों की निगाहें प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर टिकी हैं. बताया जा रहा है कि इस साल लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के यहां आने की उम्मीद है. इसको लेकर शासन प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है. यही कारण है कि कुंभनगरी को 4 महीने के लिए नया जिला घोषित कर दिया गया है. यहां पर बकायदा डीएम और एसएसपी की तैयाती की गई है. आइए आपको बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए किसे एसएसपी बनाया गया है और वह कैसे आईपीएस अधिकारी बने…
IPS Rajesh Dwivedi Profile: आईपीएस राजेश द्विवेदी को महाकुंभ के लिए बने नए जिले कुंभ नगरी का एसएसपी बनाया गया है. मूल रूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजेश द्विवेदी का जन्म 30 मई 1969 को हुआ था. कई मीडिया रिपोर्टस के बारे में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में राजेश द्विवेदी की एंट्री वर्ष 1991 में बतौर उप निरीक्षक हुई थी. शुरूआत में राजेश द्विवेदी कई अलग अलग जगहों पर रहे. एक 2020 की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राजेश द्विवेदी ने मुजफ्फरनगर सीओ सिटी रहते हुए एक ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा किया था. उन्होंने ग्रेजुएश के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उनके पास एमबीए की डिग्री है.
gov.in वेबसाइट के मुताबिक स्टेट पुलिस सर्विस (SPS)से आए राजेश द्विवेदी को वर्ष 2013 में आईपीएस बनाया गया. वर्ष 2021 में उन्हें हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इसके बाद सितंबर 2023 में उन्हें रामपुर का एसपी नियुक्त किया गया था. राजेश द्विवेदी एसटीएस (STS) और एसटीएफ (STF) टीम का भी हिस्सा रहे हैं. हरदोई के बाद 21 जून 2024 से वह प्रयागराज में तैनात थे. अब उन्हें महाकुंभ की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यहां पर बतौर एसएसपी नियुक्त किया गया है.