(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. आज की बैठक में आवास विभाग के नजूल संपत्ति संबंधी अहम प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश (संशोधित) 2024 के मसौदे को पास कराया जाएगा. नजूल की जमीन शर्तों के साथ मुख्यमंत्री की सहमति से फ्री होल्ड करने की अनुमति दी जा सकती. जिसके बाद अध्यादेश को विधानमंडल के आगामी सत्र में रखा जाएगा.
इसके अलावा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्रीस करने संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए आएगा. कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास, एमएसमएई, चिकित्सा शिक्षा, आवास, गृह, आबकारी समेत दो दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी. पीएम मेगा मित्र पार्क के लिए मास्टर डेवलपर के चयन के लिए बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दिलाई जाएगी. प्रदेश के सौ विधानसभा क्षेत्रों में विवाह घर बनेंगे.
इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
आगरा मेट्रो के लिए सिंचाई विभाग अपनी कुछ जमीन आवास विभाग को हस्तांतरित करने संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद- शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा बांदा व मेरठ में आवासीय परियोजना के लिए पैसा दिया जाएगा. उच्च शिक्षा डिग्री कालेजों के शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले संबंधी उच्च शिक्षा विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति व लैंड पूलिंग नीति संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट के विचारार्थ रखे जा सकते है.