बेटे के लिए हैवान बना पिता! खेल-खेल में भिड़ गए बच्चे, 5 रुपए लेकर गायब हो गया मासूम

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के हरदोई में दो बच्चे खेल-खेल में भिड़ गए. एक मासूम 5 रुपए लेकर भाग गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. पांच दिन बाद उसका शव खेत में पड़ा मिला. दूसरे बच्चे के पिता को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरे बेटे के साथ मृतक की झूमाझटकी हुई थी. जिसमें मृतक बेहोश हो गया. मैंने अपने बेटे को बचाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी.

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके में गन्ने के खेत में बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार की देर शाम को खुलासा कर दिया. जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बालक की गला दबाकर हत्या करने की बात को कबूल किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान करने वाला खुलासा किया. उसका कहना है कि उसने अपने बेटे को बच्चा के लिए बच्चे के दोस्त की हत्या कर दी.

दरअसल, मृतक और आरोपी का बेटा साथ में थे. बेटे से आयुष की पांच रुपये के लिए छीना-झपटी हुई थी. इस दौरान खड़ंजे पर गिरने की वजह से आयुष घायल हो गया था. इसी दौरान आयुष के दोस्त के पिता ने उसे उठा लिया और अस्पताल ले जाने के बजाय उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.