‘CM योगी के बंटोगे तो कटोगे बयान का समर्थन करते हैं, लेकिन…’, कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद ने कह दी बड़ी बात

# ## UP

(www.arya-tv.com)झारखंड के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक और पार्टी की उम्मीदवार अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इस लाइन का समर्थन करते हैं, लेकिन बांटने का काम तो बीजेपी ही कर रही है. अंबा प्रसाद ने कहा कि एक रहना तो हम भी चाहते हैं. बंटोगे तो कटोगे तो लागू होता है, लेकिन ये लोग तो एक धर्म के लोगों को बोल रहे हैं.

अंबा ने कहा, ”  ये (बीजेपी) तो पहले ही बांट रही है. हम इस लाइन का समर्थन करते हैं क्योंकि बांट तो यही लोग रहे हैं और काट तो यही लोग रहे हैं. एकसाथ तो यही लोग नहीं रहना चाहते. धर्म के आधार पर लोगों को बांट रहे हैं. एक दूसरे को नफरत से देख रहे हैं. लोगों के धर्म के नाम और जात के नाम पर ये लोग बांट रहे हैं.”

बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर यह बोलीं अंबा प्रसाद

बीजेपी चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. इस पर अंबा प्रसाद ने कहा, ”हमारे क्षेत्र में आपको ढूंढने से बांग्लादेशी नहीं मिलेगा. बीजेपी जिस तरह से बोल रही है, मैं अपने विरोधियों से कहना चाहती हूं कि मुझे यहां एक बांग्लादेशी दिखा दीजिए. हमने कभी एक भी बांग्लादेशी को नहीं देखा है. लेकिन वे इसे मुद्दा बना रहे हैं.”

अंबा ने कहा कि वे कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रत्याशी लगाए हैं. वे अपनी जीत के लिए दूसरे प्रत्याशियों को फंड करते हैं, ताकि वोट बंटे. उन्होंने वोट काटने के लिए 12-13 प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता न्याय करती है.