तेज आवाज के लिए पटाखे पर रखा स्टील का गिलास, पास खेल रहे बच्चे के गले में लगा टुकड़ा, मौत पर मचा बवाल

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे की मौत पर संग्राम छिड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दिवाली के पटाखे में अधिक आवाज के लिए कुछ बच्चों ने उसके ऊपर एक स्टील का गिलास रख दिया. गिलास का टुकड़ा पास ही खेल रहे बच्चे आर्यन के गले जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं हत्या है.

घटना रूरा थाना क्षेत्र के घटना सिठमरा बाजार की है. रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का 10 साल का बेटा आर्यन दोस्तों के साथ घर से एक किमी दूर सिठमरा बाजार में खेलने गया था. शनिवार शाम करीब 5 बजे आर्यन बाजार में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. पास ही में दो लड़के अंकित और जाहिद पटाखे फोड़ रहे थे, तभी गिलास के टुकड़ा उसके गर्दन पर आकर लगा और आर्यन वहीं गिर गया.

नपुर देहात में 10 साल के बच्चे की मौत पर संग्राम छिड़ा हुआ हैपटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ने से बच्चे की मौतमृतक बच्चे के परिजन इसे हादसा नहीं हत्या बता रहे हैं

जानिए कैसे हुआ हादसा
मौके पर मौजूद अंकित ने बताया कि वह बाजार में सुतली बम फोड़ रहा था. बम में आवाज अधिक आए इसलिए जाहिद ने बम के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया था. वहीं कुछ दूरी पर आर्यन खेल रहा था. बम के फटते ही गिलास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा आर्यन के गले में धंस गया. हमें लगा कि उसे दौरा आ गया है, लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था. तुरंत घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को दी.  मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घर का सबसे छोटा बेटा था आर्यन
आर्यन (10) कक्षा 4 में पढ़ता था. दो भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था. आर्यन के पिता अनिल चक्रवर्ती बकरी पालन करते हैं, जबकि मां किरन गृहणी है. आर्यन के पिता ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर थे.  जैसे ही मामले का पता चला तो वह अस्पताल पहुंचे।

पुलिस मामले की जांच कर रही
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के सिठमरा बाजार गया था. गले में धारदार वस्तु से लगने से उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही थी, जिसमें अंकित व जाहिद का नाम प्रकाश में आया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से स्टील के गिलास के टुकड़े भी बरामद कर किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.  शव का पोस्टमॉर्टम पैनल व वीडियोग्राफी के तहत कराया जा रहा है. पूरे मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.