आज आ सकती है बीजेपी के 8 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट पर कौन-कौन दावेदार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के 8 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को आ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी बीजेपी की तरफ से आठ सीटों के लिए 24  दावेदारों की लिस्ट भेजी गई है. बता दें गठबंधन के तहत बीजेपी मीरापुर की सीट राष्ट्रीय लोकदल को दे सकती है. लिहजा इस सीट पर रालोद अपना प्रत्याशी तय करेगा.

बीजेपी ने हर सीट पर तीन नामों का पैनल हाई कमान को भेजा है. अब दिल्ली से सभी सीटों पर एक नाम पर मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम तक बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट आ सकती हैं. गौरतलब है कि 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी की तरफ से 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी हो चुका है. करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आज नामांकन करने जा रहे हैं

.इन सीटों पर इनकी दावेदारी
गाजियाबाद सदर सीट से यूपी बीजेपी की तरफ से जो नाम भेजे गए हैं उनमें संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जयसवाल का नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि संजीव शर्मा का टिकट फाइनल है. अलीगढ़ की खैर सीट से भोला दिवाकर, सुरेंद्र दिलेर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम भेजा गया है. संभल की कुंदरकी सीट से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह की दावेदारी है.

ये भी दावेदार
इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी, नीरज चतुर्वेदी और नीतू सिंह का नाम भेजा गया है. मिर्जापुर  की मंझवा सीट से सुचिस्मिता मौर्या, सीएल बिंद और उत्तर मौर्य का नाम भेजा गया है. प्रयागराज की फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल और कविता पटेल का नाम गया है. अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट से पार्टी की तरफ से अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम शामिल है.मैनपुरी की करहल सीट पर संघमित्रा मौर्य, अनुजेश प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की बेटी का नाम भेजा गया है.