(www.arya-tv.com) पूरे भारत के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां कभी गर्मी लगती है तो कभी ठंड. आगरा में भी मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. सुबह और शाम हल्की-हल्की सर्दी होने लगी है. हालांकि, दोपहर के समय में गर्मी का असर अभी भी जारी है. आइए जानते हैं आगरा का मौसम अपडेट.
आगरा का तापमान
आगरा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से अधिक है, मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली से पहले ठंड की शुरुआत होने की संभावना है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
त्योहारों से पहले होगा सर्दी का एहसास
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे धीरे-धीरे ठंडक महसूस होने लगेगी. इस समय हवा की दिशा और गति में भी बदलाव हो रहा है, जो ठंड के आगमन का संकेत देता है. दिवाली के आसपास ठंडी हवाएं चलने की उम्मीद है, जो आगरा में सर्दी का आगाज करेंगी. हालांकि, अभी भी दिन में तापमान अधिक बना हुआ है.
कर लें ठंड के मौसम की तैयारी
बता दें कि नवरात्रि और दिवाली के साथ सभी राज्यों में ठंड की शुरुआत हो जाती है. अभी से मौसम बदलने लगा है. ऐसे में दिवाली आते-आते और ठंड होने की संभावना होगी.