यूपी उपचुनाव में बसपा ने खोला पत्ता, कुन्दरकी सीट पर उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिला टिकट

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा ने अपना एक और पत्ता खोल दिया. अब सुप्रीमो मायावती ने कुन्दरकी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया. बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने इस सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके लिए मुरादाबाद के बसपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की प्रत्याशी की घोषणा की है. वह संभल जिले के रहने वाले हैं. यह उनका पांचवा विधानसभा चुनाव है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और चुनावी प्रत्याशियों पर मंथन किया जा रहा है. जल्द ही सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी रण में उतर जाएंगे. प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ था. उसकी वजह यह थी कि यहां के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ में 2022 के आम चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

गौरलतब है कि, कुंदरकी सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को उपचुनाव में टिकट दिया. रफतउल्ल संभल के रहने वाले हैं और पुराने बसपाई हैं. पहले डीपी यादव के करीबियों में गिने जाते थे. नेता छिद्दा का यह पांचवां विधानसभा चुनाव होगा. इसके पहले वो 3 बार संभल विधानसभा सीट पर और एक बार असमोली विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन कभी कामयाबी हाथ नहीं लगी. संभल के गांव मूसापुर के रहने वाले रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा ने साल 1996 में बसपा ज्वॉइन की थी. पहला चुनाव उन्होंने बसपा के टिकट पर 1996 में संभल सीट से लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.

यूपी में इन सीटों पर चुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. उसमें मैनपुरी के करहल, प्रयागराज के फूलपुर, कानपुर के सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है.