(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शोकास्ट के बाद अब बसपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा उत्तर प्रदेश के अलावा देश के सभी जिलों में अपना आईटी सेल बनाएगी. इसकी मॉनिटरिंग खुद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद करेंगे.
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी अब तक परंपरागत तरीके से ही चुनावी राजनीति करती आई है. लेकिन आकाश आनंद की पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद अक्टूबर में बसपा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी दर्ज हुई, लेकिन वह सिर्फ पार्टी सुप्रीमो मायावती के माउथपीस की तरह काम कर रहा था. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बसपा अब हर जिले में अपना आईटी सेल गठित करने जा रही है, जिसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं के हमलों का सोशल मीडिया पर जवाब दिया जा सकेगा. पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने इसका निर्देश सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को दिया है.
आकाश आनंद की होगी अहम भूमिका
बसपा में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद आकाश आनंद ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई नई पहल की थीं, जिसमें पार्टी की यू-ट्यूब और सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उपस्थिति के साथ पार्टी की वेबसाइट को नया कलेवर देना शामिल था. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मिस कॉल सेवा भी शुरू की थी.
हर जिले में आईटी सेल का गठन
वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय ने कहा कि पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए मायावती को अपने जिस युवा भतीजे आकाश आनंद से बड़ी उम्मीद है. आकाश आनंद पार्टी को नए कलेवर देने के लिए नए प्रयोग कर रहे हैं. यूपी की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. पार्टी चुनाव की तैयारी में हैं. अब सोशल मीडिया पर सक्रियता भी बढ़ाकर पार्टी को लोगों के साथ जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है. अब पार्टी को विस्तार देने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता बढ़ाने के मकसद से हर जिले में आईटी सेल का गठन करने का निर्देश दिया गया है. इसकी माॅनिटरिंग आकाश आनंद खुद करेंगे.