अमिताभ यश सुरक्षा फोर्स के साथ बहराइच में कर रहे कैंपिंग, CM योगी से मिलने जाएंगे परिजन

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव और फिर फायरिंग में एक युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद मचे बवाल को देखते हुए जिले में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इस बीच मंगलवार को मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाक़ात करेंगे. महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मृतक के परिजनों से CM योगी आदित्यनाथ मुलाक़ात करेंगे. CM पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देंगे.

उधर सोमवार को हत्या के विरोध में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मेरठ से RAF की एक बटालियन की भी तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा खुद ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश अपनी टीम के साथ बहराइच में कैंप कर रहे हैं. अमिताभ यश के मोर्चा संभालने के बाद से स्थिति नियंत्रण में दिख रही हैं. हालांकि इलाके में तनावपूर्ण शांति को देखते हुए सुरक्षा बल फ्लैगमार्च भी कर रहे हैं.

दरअसल, सोमवार को रामगोपाल मिश्रा के पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोग शव लेकर महसी तहसील पहुंच गए.  उसके बाद वहां से उग्र भीड़ लाठी-डंडों से लैस होकर घटनास्थल की तरफ बढ़ चली और कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. स्थिति बेकाबू होता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ACS होम और ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा. अमिताभ यश का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे उपद्रवियों को हाथ में पिस्टल लेकर खदेड़ते नजर आ रहे हैं.