प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल, कांग्रेस बिना शर्त माफी की मांग पर अड़ी

# ## National UP

नई दिल्ली। लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर एक बार फिर हंगामा हुआ। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। प्रज्ञा ठाकुर ने सदन के सामने माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर भी कड़ी आपत्ति जताई। वहीं राहुल गांधी ने कहा हेै कि प्रज्ञा ठाकुर पर दिए बयान पर माफी नहीं मांगूंगा। इस वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी नारेबाजी भी हुई।

-दोनों सदनों में आज कई प्राइवेट मेंबर्स रिजोल्यूशन पर चर्चा होगी।
-लोकसभा में आज टैक्सेशन लॉ अमेंडमेंट बिल पास हो सकता है।
-गुरुवार को राज्य सभा से चिटफंड संशोधन बिल पास हो चुका है। इसके साथ ही -लोकसभा में दिल्ली की अवैध कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक भी लोकसभा में पास हो चुका है।
-अजीत रंजन चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के अपमान पर चुप नहीं रहूंगा।
-कांग्रेस बिना शर्त माफी की मांग पर अड़ी हुई है।
-सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के ट्वीट को बनाया मुद्दा।