महाराष्ट्र में उद्धव ठा​करे ने कैबिनेट बैठक में कहा, किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

# National

(www.arya-tv.com) Edited By Jaikishan  शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया। उद्धव के राज्य में मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले ठाकरे परिवार की ओर से पार्टी के तीसरे व्यक्ति हैं। उनसे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे सीएम रह चुकेें हैं। 59 वर्षीय उद्धव के साथ शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के साथ शपथ ग्रहण किया।

राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक माह चार दिन बाद मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ने गुरुवार शाम 6.43 बजे महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भगवा रंग का कुर्ता पहने और माथे पर लाल तिलक लगाए उद्धव जब मंच पर शपथ ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पहले जनता का अभिन्दन किया और फिर मंच पर माथा टेका।

और उद्धव ठाकरे ने आसमान की तरफ देखकर भगवान और पिता बाला साहेब को याद किया। इसके बाद उन्होंने मराठी भाषा में शपथ ​लिया उन्होंने जैसे ही कहा कि ठाकरे बाला साहेब वैसे ही करीब 70 हजार लोगों से भरा शिवाजी पार्क शिवाजी और बाला साहेब ठाकरे के उद्घोष से गूंज उठा। उनके साथ शिवसेना से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस से बाला साहेब थोराट, नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली।

महाराष्ट्र में छह दिनों में दूसरे सीएम ने लिया शपथ

राज्य में छह दिनों के अंदर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार सुबह भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के सीएम के तौर पर शपथ लिया था। उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिया था।और मंगलवार के दिन अजित के निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने भी अपने पद की इस्तीफा दे दिया था।