क्रिकेट में 13 साल के बल्लेबाज ने रचा नया इतिहास।

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे U19 यूथ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ते हुए नया इतिहास बनाया है। अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 293 रन के स्कोर के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 14 ओवरों में 103 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। पहले दिन वैभव सूर्यवंशी शानदार अर्धशतक (47 गेंदों पर 81 रन) और 17 साल के विहान मल्होत्रा 27रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे दिन भारतीय पारी का आगाज होने के कुछ देर बाद ही युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक पूरा करने के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था। शांतो ने 14 साल 241 दिन की उम्र में सिलहट में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी थी।