ईयरफोन लगाकर गाना सुनते घूम रहे थे 2 युवक, अचानक हुआ कुछ ऐसा, भागकर पहुंची GRP टीम

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के अमेठी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां तीन युवक सुबह-सुबह निकले थे. दो ने कानों में ईयरफोन लगा रखे थे और गाने सुनते हुए अपनी धुन में साथ-साथ चले जा रहे थे. रेलवे लाइन क्रॉस करते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. इससे टकराकर दोनों नदी में जा गिरे, उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया. दोनों की मौत से कोहराम मच गया. घटना की खबर लगते ही तुरंत जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर जा पहुंची.

अमेठी में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के लिए रेलवे लाइन तरफ गए दो युवक ट्रेन की टक्कर के बाद पास के तालाब में जा गिरे. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ दोनों मृतक अपने कान में ईयरफोन लगाए हुए थे. जिस कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी.

पूरा मामला लखनऊ वाराणसी रेलखंड स्थित बनी रेलवे स्टेशन के नजदीक एंधी रेलवे क्रासिंग के पास का है. जहां सुबह तीन युवक शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए थे. तभी प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जबकि युवक सुरक्षित बच गया. हादसे के बाद दोनों बगल में स्थित तालाब में जा गिरे जहां. दोनो की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में बचे युवक के मुताबिक, दोनों मृतक अपने कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे. तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और तालाब में जा गिरे.

घटना स्थल के पास ही अनिल मिश्र के अनाज गोदाम का निर्माण चल रहा था. जिसमें कई मजदूर टीन शेड लगाने दूसरे जिलों से आये थे. इसी में काम करने सीतापुर का रहने वाला प्रमोद यादव और लखीमपुर खीरी का रहने वाला रोहित भी शामिल थे. जो हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.