(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच तेंदुए और बाघ के भी हमले की खबर सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि बहराइच में मानो जंगलराज हो. जिले के महसी तहसील क्षेत्र के करीब 80 गांवों में ये भेड़िया आतंक का पर्याय बन चुका है और इस कदर आदमखोर हो गया है कि वन विभाग की पहरेदारी और गांव के लोगों की चौकीदारी के बीच घरों में घुसकर बच्चों पर हमला कर रहा है. वन विभाग ने भले ही पांच भेड़ियों को पकड़ लिया हो. लेकिन बचे हुए एक भेड़िये ने नाक में दम कर रखा है. गुरुवार की रात को भेड़िये ने एक बार फिर दो बच्चों पर हमला कर दिया.
बहराइच महसी इलाके में दो मासूम बच्चों पर भेड़िए ने हमला कर दिया. दोनों के गले पर भेड़िये ने रात को हमला कर दिया. भेड़िये ने जिस एक बच्चे पर हमला किया, वो अपनी नानी के घर आया हुआ था. बच्चे का नाम आरुष है, जो कि महज 6 महीने का है. वहीं दूसरी बच्ची का नाम ममता है. ममता पर भेड़िये ने उस वक्त हमला किया, जब उसकी मां उसे दूध पिला रही थी. मां ने शोर मचाया तो भेड़ियां वहां से भाग निकला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. अब दोनों बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है. बता दें कि भेड़ियों के हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. करीब एक महीने से वन विभाग की टीम बहराइच में डेरा डाले हुए है.
इसके अलावा बहराइच में ही 13 साल की बच्ची के गले पर तेंदुएं ने हमला कर दिया. उसकी हालत नाजुक है. उसे लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं एक शख्स पर खेत में काम करने के दौरान तेंदुए के हमले में उसके दोनो हाथ जख्मी हो गए हैं. उसका भी उपाय मेडिकल कालेज में चल रहा है.