बीजेपी विधायक के जीजा के साथ मारपीट, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

# ## UP

(www.arya-tv.com) गोंडा के मेहनौन विधानसभा मौजूदा भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी है तो उन्हीं की विधानसभा से भाजपा नेता उदय पांडे सदस्यता अभियान कर अपने दावेदारी मजबूत कर रहे है. जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कोतवाली नगर क्षेत्र के एक सरकारी इंटर कॉलेज के सामने भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बहनोई राजेश पांडे और भाजपा नेता उदय पांडे के बीच मारपीट गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिलहाल वायरल वीडियो भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बहनोई राजेश पांडे भाजपा नेता उदय पांडे को गाली देते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ उदय पांडे के प्राइवेट गनर राजेश पांडे को मारते दिखाई पड़ रहे हैं. इस मामले में भाजपा विधायक के बहनोई की तहरीर पर सात लोगों पर जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. विधायक के बहनोई राजेश पांडे ने कैमरे के सामने आरोप लगाया है कि बीच चौराहा उदय पांडे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे जिसको लेकर पूरा विवाद बढ़ा. उन्होंने उदय पांडे से अपनी जान का खतरा बताया है.

भाजपा नेता उदय पांडे ने क्या कहा? 
वहीं भाजपा नेता उदय पांडे कहना है कि, हम चुनाव की मेहनौन विधानसभा में तैयारी करते हुए मेहनौन विधानसभा में सदस्यता अभियान चला रहे हैं, चाय पर चर्चा के नाम पर कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी बात से नाराज बीजेपी भाजपा विधायक के बहनोई राजेश पांडे ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की है. हमारा उनका कोई विवाद नहीं है. थाने में उनकी तहरीर देने से पहले हमने तहरीर दिया था लेकिन मेरी तरफ से मुकदमा नहीं लिखा गया है. हम चाहते हैं कि मेरा भी मुकदमा लिखा जाए यह पूरा विवाद केवल मेहनौन विधानसभा में सदस्यता अभियान को लेकरहै. वायरल वीडियो में राजेश पांडे कह रहे हैं कि तुम चाय पर चर्चा कर रहे हो और गाली दे रहे है.

वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  मनोज कुमार रावत ने बताया कि, 22 सितंबर 2024 को समय करीब रात में 10:00 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि थॉमसन के पास उदय पांडे और राजेश पांडे जो कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. उनके बीच किसी बात को लेकर आपसी कहा सुनी और मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष को कुछ चोटे आई हैं. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित मेडिकल करवाकर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.