(www.arya-tv.com) मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को खेल के प्रति बेहद लगाव है. ग्रामीण क्षेत्र में वैसे कई प्रतिभावान युवा खिलाड़ी मिल जाएंगे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत विश्व पटल पर अलग पहचान बनाई है. इसी कड़ी में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में एक अनोखी पहल देखने को मिली है. यहां ग्राम पंचायत निधि से 10 मीटर का शूटिंग रेंज तैयार किया गया है, ताकि ग्रामीण युवा प्रशिक्षण लेकर शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके.
पंचायत राज निधि से तैयार हुआ है शूटिंग रेंज
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि पंचायत राज निधि के माध्यम से ग्राम प्रधान सरिता देवी द्वारा दिए प्रस्ताव पर शूटिंग रेंज तैयार किया गया है. यहां युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवार रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले यहां एक बड़ी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सात राज्यों के युवा ने हिस्सा लेकर शूटिंग में अपना जोहर दिखाया था. उन्होंने बताया कि युवाओं को उनके गांव में ही सीखने का अवसर मिले, इसी उद्देश्य से शूटिंग रेंज की शुरूआत हुई है. उन्होंने बताया कि जहां तक जानकारी है कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज निधि के माध्यम से पहला शूटिंग रेंज यहां बना है.
4.50 लाख की लागत से तैयार हुआ है शूटिंग रेंज
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर तैयार इस शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही बनाया गया है. इसमें लगभग 4.50 लाख खर्च हुआ है. यहां एक बार में 6 युवा निशानेबाज प्रैक्टिस कर सकते हैं. शूटिंग रेंज शुरू होने के पश्चात नगला गौसाई में अन्य गांव के बच्चे भी शूटिंग सीखने के लिए आ रहे हैं. शूटिंग रेंज के लिए नॉमिनल फीस 300 रुपए महीने रखी गई है. वहीं जो बच्चे गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनके लिए सीखने के लिए सभी प्रक्रियाएं नि: शुल्क रहेंगी.