(www.arya-tv.com) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की. इसके उपरांत सीएम धामी ने डेरा कार सेवा पहुंचकर दिवंगत बाबा तरसेम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे थें. दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर कर गुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेका और पीपल साहिब जी के नीचे प्रज्ज्वलित होने वाले जोत के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों की खुशहाली की कामना की.
सीएम धामी ने गुरु तेग बहादुर को किया याद
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेरा कार सेवा पहुंचकर पहुंचकर दिवंगत डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको याद किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सीएम पुष्कर सिंह धामी को गुरुनानक देव जी महाराज का चित्र भेंट किया जिसके लिए उन्होंने कमेटी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. गुरुद्वारा साहिब दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से सीएम धामी ने मुलाकात कर उनके हालचाल जाने.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि धर्म और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले गुरुओं के पराक्रम त्याग बलिदान तपस्या और उनके संस्कार याद रखना चाहिए. गुरुओं का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, हम सभी को उनके जीवन से प्रेरित होकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब के जुल्मों के खिलाफ लड़कर धर्म की रक्षा की, उनके इस योगदान को सदैव याद किया जाएगा.