(www.arya-tv.com) वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर दिन हाईटेक सुविधाओं से लैस हो रहा है. वाराणसी एयरपोर्ट पर अब सेल्फ बैगेज ड्राप सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है. इस सिस्टम से एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेक-इन सुपरफास्ट तरीके से कराई जा सकेगी. जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. इस सिस्टम को इंस्टॉल करने वाला वाराणसी एयरपोर्ट देश का तीसरा एयरपोर्ट बन गया है.
यह सुविधा फिलहाल तीन एयरलाइंस एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को सहूलियत देगी. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अधिकारियों की मौजूदगी में सेल्फ बैगेज ड्राप सिस्टम इन्स्टॉल किया गया.
लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इस सुपरफास्ट चेक-इन सिस्टम के इंस्टाल होने के बाद यात्रियों को सामान ड्राप करने में लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा. बताते चलें कि फिलहाल पुराने सिस्टम से एक यात्रियों के सामान को ड्राप करने में 4 से 5 मिनट का समय लगता था. जिससे लम्बी लाइन लग जाती थी.
ऐसे करेगा काम
एयरपोर्ट पर इंस्टॉल हुए सुपरफास्ट चेक-इन सिस्टम के प्रयोग के लिए यात्रियों को डीजी गेट से प्रवेश करना होगा. इसके बाद उन्हें सेल्फ सर्विस बैगेज सिस्टम मशीन के पास जाना होगा. इस मशीन पर उन्हें अपना पीएनआर नंबर डालना होगा. इसके बाद बेल्ट पर अपना सामान रख अपना बोर्डिंग पास स्कैन करेंगे. इसके जगह यात्री चेहरे के पहचान वाले कैमरे का प्रयोग भी कर सकतें हैं. फिर इस मशीन से बैगेज टैग का प्रिंट निकाल कर उसे अपने बैग पर लगाना होगा. उसके बाद यात्री अपना सामान कन्वेयर बेल्ट पर छोड़कर सिक्योरिटी होल्ड एरिया से विमान पर सवार हो जाएंगे.